ये समय राजनीति नहीं, देश के साथ खड़े होने का- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम सभी को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। एक बार नहीं, बल्कि कई बार हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। अगर पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने के लिए कोई जिम्मेदार था, तो वह भारतीय सेना थी। यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि एकजुट होकर देश की सुरक्षा के लिए काम करने का है। हमारी सेना और हमारे जवान हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला कर रहे हैं।’
इस लड़ाई में समझौता नहीं- तेजस्वी
तेजस्वी ने मौजूदा सीमा तनाव के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने स्पष्ट रूप से कहा कि चाहे सरकार हो या विपक्ष, पूरा देश एकजुट है। इस पर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए। भारतीय सेना पहले से ही पाकिस्तान को सबक सिखा रही है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा जवाब दे रही है। हम अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में कोई समझौता नहीं होगा।’
पाकिस्तान को सेना दे रही जवाब- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है और उनसे आग्रह कर रही है कि पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतों का कड़ा जवाब दिया जाए। पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। भारत अब पहले जैसा नहीं रहा और वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करने में सक्षम है।
हमने अपने कई हथियारों का तो अभी तक इस्तेमाल भी नहीं किया- मंत्री
बिहार सरकार के मंत्री राजू कुमार सिंह ने भारत की रक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पास ऐसी प्रणालियां हैं, जिनका अभी तक पूरी तरह से उपयोग नहीं हुआ है। हमने अभी तक सिर्फ आत्मरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारी कार्रवाइयां पूरी तरह से अपनी सुरक्षा के लिए रही हैं। हमने अभी तक आक्रामक रुख नहीं अपनाया है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जरूरत पड़ने पर भारत आक्रामक कदम उठा सकता है।
दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान
बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, ‘अगर पाकिस्तान अपनी लापरवाह हरकतों से बाज नहीं आया, तो ज्यादा समय नहीं लगेगा जब वह दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा।’
आईएएनएस के इनपुट्स