• Thu. May 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘नक्सलवाद के खिलाफ सबसे बड़ी जीत’, कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर 31 नक्सली ढेर; अमित शाह ने दी जवानों को बधाई

Byadmin

May 14, 2025


छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में फोर्स ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान हुई है। मारे गए लोगों में 16 महिला नक्सली और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं। कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर हुए ऑपरेशन पर DG CRPF ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को इस संबंध में पूरी जानकारी साझा की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों की लगातार सफाई हो रही है। हाल ही में बीजापुर जिले के जंगलों में 22 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा गया था। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया।

छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में फोर्स ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान हुई है। मारे गए लोगों में 16 महिला नक्सली और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं।

जहां लाल आतंक का राज था, वहां आज तिरंगा लहरा रहा: अमित शाह

अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,”NaxalFreeBharat के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया।

जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज शान से तिरंगा लहरा रहा है। कुर्रगुट्टालू पहाड़ PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC & CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का Unified Headquarter था, जहां नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे।नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को हमारे सुरक्षा बलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और मुझे अत्यंत हर्ष है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों में एक भी casualty नहीं हुई। खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना

करने वाले हमारे CRPF, STF और DRG के जवानों को बधाई देता हूं। पूरे देश को आप पर गर्व है।

आसान नहीं थी  कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर ऑपरेशन

कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर हुए ऑपरेशन पर DG CRPF ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को इस संबंध में पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह कोई आसान ऑपरेशन नहीं था। बहुत ही दुर्गम और पहाड़ी व जंगलों से घिरे इलाके में बहुत ही विषम परिस्थितियों में ऑपरेशन का अंजाम दिया गया।
इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को चौपर से लाया और ले जाया गया। ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुल 31 नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 18 जवान भी एनकाउंटर में घायल हो गए थे।यह भी पढ़ें: नक्सली हमले में घायल CRPF जवान को गंवाना पड़ा एक पैर, ICU में भर्ती; हालत बनी है स्थिर

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



By admin