• Tue. Apr 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नज़रिया: सुंदर होने के क्या मायने हैं? क्या सिर्फ़ गोरा होना ही सुंदर होना है?

Byadmin

Mar 30, 2025


रंगभेद पर बहस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सारदा मुरलीधरन की टिप्पणी के बाद रंगभेद को लेकर बहस शुरू हुई

मुझे याद है कि मैं जेएनयू में मामा ढाबा के पास धूप में संतरे खा रही थी. मेरे साथ एक प्रोफेसर थीं जो लेक्चर देने के लिए पटना से आई थीं और एक जज की पत्नी थीं.

उन्होंने चिंता के साथ मुझे कहा था, “संतरे खाना बंद करो और उन्हें अपने चेहरे पर लगाओ, इससे तुम्हारी स्किन का रंग निखरेगा.”

चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ मैंने उनकी तरफ देखा और वहां से चली गई. इस तरह का आत्मविश्वास मुझमें तब से आया जब मैं जेएनयू में थी.

लेकिन अगर यही मेरे घर पर हुआ होता, तो मुझमें वहां से जाने की हिम्मत नहीं होती और मैं बैठकर अपने चेहरे पर संतरे लगाती.

By admin