• Wed. Oct 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

नवादा में दिवाली ऑफर के नाम पर ठगी करने वाले 15 साइबर ठग गिरफ्तार

Byadmin

Oct 16, 2024


नवादा: फेस्टिवल सीजन में कई कंपनियों के ऑफर चल रहे है। अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित कई शॉपिंग साइट पर दिवाली ऑफर चल रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास ऑफर का कोई कॉल आए तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल ऑफर सीजन में साइबर ठग गैंग भी एक्टिव हो गया है। ये साइबर गैंग ऑफर का झांसा देकर लोगों से ठगी करता है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब नवादा पुलिस ने वारसलीगंज में छापा मारकर 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बुधवार को की गई। इन साइबर अपराधियों पर अलग-अलग कंपनियों के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप है।

13 मोबाइल और 56 पेज की डाटा शीट बरामद

नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने सोहरीपुर गांव में छापेमारी कर इन अपराधियों को धर दबोचा। डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि ये अपराधी त्योहारों के समय ऑफर का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे।

उन्होंने बताया कि ये अपराधी एक बगीचे में अलग-अलग जगहों पर बैठकर लोगों को फोन कर ठगी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन और 56 पन्नों की एक डाटा शीट बरामद की है, जिसमें पीड़ितों के नाम और डिटेल दर्ज हैं।

ये लोग अलग-अलग कंपनियों के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। किसी भी कस्टमर को फोन करके बताते थे कि दीपावली का समय है। इस समय ऑफर चल रहा है। फिर ऑफर के झांसा में लेकर आम लोगों से ठगी करते थे।

प्रिया ज्योति, डीएसपी

जिस से ठगी हो जाती उसके आगे शीट पर टिक मार्क कर देते थे: DSP

डीएसपी ने आगे बताया, ‘एक SIT टीम गठन किया गया था और यह लोग बगीचे में अलग-अलग स्थान में बैठकर ठगी करने का काम कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। साथ ही 56 पेज की डाटा शीट, जिसमें कस्टमर का नाम और डिटेल भी है, जिन लोगों से इन लोगों ने ठगी करने का काम किया है और कुछ लोगों से कर रहे थे। जिन लोगों से ठगी हो जाती थी, उसमें यह लोग टिक मार्क मार देते थे। और फिर अन्य साथी को तुरंत फोन कर कर बता देते थे। फिर इनका साथी किसी भी एटीएम से जाकर पैसा निकाल लेता था।’

Bihar News

गिरफ्तार अपराधी पटना, नवादा, शेखपुरा और नालंदा के रहने वाले

गिरफ्तार अपराधियों में से ज्यादातर पटना, नवादा, शेखपुरा और नालंदा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के तीन मुख्य सरगना अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

1. छोटू कुमार उम्र-21 वर्ष पिता-स्व० सौदागर मिस्त्री सा०-फुटौनीचक, थाना-नगर, जिला-नवादा
2. शुभम कुमार उम्र 18 वर्ष पिता रविन्द्र मिस्त्री सा०-सोहरीपुर थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
3. गौतम कुमार उम्र-35 वर्ष पिता- देवेन्द्र मिस्त्री सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
4. गोलू कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-कमलदेव सिंह सा०-कान्धा, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
5. विकाश कुमार उर्फ कारू उम्र 22 वर्ष पिता-अजय सिंह सा०-मराची, थाना-मराची, जिला-पटना
6. संदीप कुमार उम्र-23 वर्ष पिता-सुबोध सिंह सा०-सोहरीपुर थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
7. संदीप कुमार उम्र-22 वर्ष पिता-स्व० सुधीर सिंह सा०-बरमा, थाना-शेखपुरा, जिला-शेखपुरा वर्तमान में आरोपी संदीप कुमार जय नगर रोड नं 2 थाना क्षेत्र जकनपुरा, जिला-पटना में रह रहा है।
8. सुबन कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-रामानुज सिंह सा०-सोहरीपुर थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
9. कुणाल कुमार उम्र 27 वर्ष पिता-अखिलेश्वर सिंह सा०-चण्डीमी थाना-सिलाव, जिला-नालन्दा
10. अमित कुमार उम्र-35 वर्ष पिता- सिकंदर सिंह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
11. मनु कुमार उम्र-21 वर्ष पिता कृष्ण मिस्त्री सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
12. अविनाश कुमार उम्र-30 वर्ष पिता महेन्द्र सिंह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
13. छोटू कुमार उम्र-19 वर्ष पिता राकेश सिंह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
14. रौशन कुमार उम्र 26 वर्ष पिता वकील मिस्त्री सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा
15. अंकु कुमार उम्र-26 वर्ष पिता अशोक सिह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा

By admin