• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नवाब शुजाउद्दौला की दिलकुशा कोठी में रखी जाएंगी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां

Byadmin

Aug 26, 2025


दिलकुशा कोठी

इमेज स्रोत, WELLCOME IMAGES

    • Author, अरशद अफ़ज़ाल ख़ान
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए

फ़ैज़ाबाद (अब अयोध्या) की एक ऐतिहासिक इमारत ‘दिलकुशा कोठी’ इन दिनों चर्चा में है. इसे अवध के तीसरे नवाब शुजाउद्दौला ने 1752 के आसपास बनवाया था.

उत्तर प्रदेश सरकार इसकी जगह अब ‘साकेत सदन’ बनवा रही है. इसका 60 फ़ीसदी काम पूरा भी हो चुका है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिलकुशा को हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए एक संग्रहालय में तब्दील करने का फ़ैसला किया है. यहाँ हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ भी होंगी.

इतिहास में कई त्रासदियाँ झेल चुकी दिलकुशा कोठी का अब नाम भी शायद मिट जाएगा.

By admin