• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नसबंदी, डॉग फीडिंग और हिंसक कुत्ते…सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पांच बड़ी बातें

Byadmin

Aug 22, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों को शेल्टर होम भेजे जाने के फैसले को पलट दिया है। शीर्ष अदालत ने डबल बेंच के फैसले को पलटते हुए कहा क शेल्टर होम भेजे गए सभी कुत्तों को रिहा किया जाए।

कोर्ट ने यह भी कहा है कि सभी छोड़े जाने वाले कुत्तों को बिना नसबंदी के रिहा न किया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने सॉर्वजनिक स्थलों पर भी डॉग फिडिंग के बैन कर दिया है।

तीन जजों की पीठ ने आदेश देते हुए कहा है कि हिंसक और बीमार पशुओं को फिलहाल शेल्टर होम में रखा जाएगा।

अन्य राज्यों को भी नोटिस

शीर्ष न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर के कुत्तों पर आदेश देते हुए अन्य राज्यों की सरकारों को भी नोटिस दिया है। इसके अलावा अदालत ने सरकार ने किसी संभावित कानून पर विचार करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि कुत्तों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये जाएं।

By admin