डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर बुटीबोरी एमआईडीसी फेज 2 स्थित अवाडा सोलर प्लांट में एक बड़े पानी का टैंक अचानक फट गया। इसकी जद में वहां पर मौजूद कई मजदूर आ गए। इनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई और 8 से अधिक घायल हो गए।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानी पुलिस, दमकलकर्मी और आपातकालीन सेवाएं पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य में लग गए। युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया गया। मृत शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इस हादसे ने आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में हलचल मचा दी है। वहीं, इस हादसे ने श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन घटना के कारण की जांच कर रहा है। वहीं, संबंधित अधिकारियों ने बताया कि दोषियों के पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।