• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नासेर अस्पताल पर इसराइली हमले की चौतरफ़ा निंदा, कौन थे मरने वाले पाँच पत्रकार?

Byadmin

Aug 26, 2025


 मरियम अबू डग्गा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइली हमले में पत्रकार मरियम अबू डग्गा (बाएं) की मौत हो गई. वह समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के लिए काम करती थीं.

    • Author, योलांडे नेल
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, यरुशलम
    • Author, रफ़ी बर्ग
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, लंदन

दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल पर इसराइली हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए काम करने वाले पांच पत्रकार भी शामिल हैं. यह जानकारी हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

कई मीडिया संस्थानों ने पुष्टि की कि मरने वाले पत्रकार रॉयटर्स, एपी, अल जज़ीरा और मिडिल ईस्ट आई के लिए काम करते थे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बताया कि हमले में चार स्वास्थ्यकर्मी भी मारे गए हैं. हमले की फ़ुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही बचावकर्मी धमाका होने के बाद घटनास्थल पर पहुँचे, एक और धमाका हुआ.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इसे एक ‘दुखद दुर्घटना’ बताया और कहा कि सैन्य अधिकारी “इसकी गहन जांच कर रहे हैं.”

By admin