• Wed. Nov 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

निठारी हत्याकांड: सुरिंदर कोली की रिहाई के बाद मारे गए बच्चों के माता-पिता के ये सवाल

Byadmin

Nov 19, 2025


सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुरिंदर कोली को इस केस से जुड़े आख़िरी मामले में भी निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड मामले में सुरिंदर कोली को निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया है

न्याय की उम्मीद में बीते दिन, महीने, साल…थानों और अदालतों के अनगिनत चक्कर.

निठारी हत्याकांड के पीड़ित परिवारों के लिए अब ये सब एक बेमानी की तरह है.

11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रहे सुरिंदर कोली को इस केस से जुड़े आख़िरी मामले में भी निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि सुरिंदर कोली को जिन सबूतों के आधार पर पिछली अदालतों ने दोषी ठहराया और सज़ा दी, वह क़ानूनी तौर पर अवैध, अविश्वसनीय और विरोधाभासी थीं.

लेकिन जेल से रिहा होते सुरिंदर कोली की तस्वीरों को देखकर पीड़ित परिवार पूछ रहे हैं, ”अगर ये निर्दोष है, तो दोषी कौन है. हमारे बच्चों की जान किसने ली?

By admin