• Tue. Jan 20th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

नितिन नबीन को बीजेपी की कमान लेकिन ये हैं पाँच बड़ी चुनौतियां

Byadmin

Jan 20, 2026


नितिन नबीन

इमेज स्रोत, @NitinNabin

इमेज कैप्शन, 45 साल के नितिन नबीन बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं

अटल बिहारी वाजपेयी जब 1968 में भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष बने तो उनकी उम्र महज 44 साल हो रही थी.

लालकृष्ण आडवाणी भी 46 साल की उम्र में 1973 में जनसंघ के अध्यक्ष बने थे. 1977 में भारतीय जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हो गया. लेकिन यह विलय तीन साल से ज़्यादा नहीं चला. छह अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी बनी और पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी बने.

तब बीजेपी कांग्रेस का विकल्प बनने की कोशिश कर रही थी. 1984 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केवल दो सीटें मिलीं.

इस चुनावी नतीजे को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी किताब ‘माई कंट्री माई लाइफ़’ में लिखा है, ”इस चुनावी नतीजे ने हमें वहाँ पहुँचा दिया था, जहां हम जनसंघ के ज़माने में 1952 के पहले चुनाव में थे. इस चुनावी नतीजे के बाद अटल जी ने दो प्रश्न रखे थे- क्या 1977 में जनसंघ को जनता पार्टी में मिलाना और फिर 1980 में जनता पार्टी से अलग हो जाने का निर्णय ही पार्टी की हार कारण बना? दूसरा सवाल यह कि क्या बीजेपी को फिर से जनसंघ हो जाना चाहिए?”

बीजेपी अब इन दोनों सवालों से बहुत आगे निकल चुकी है और 45 वर्ष से ज़्यादा का सफ़र तय कर चुकी है. नितिन नबीन का जन्म बीजेपी के जन्म से क़रीब दो महीने बाद 23 मई 1980 को हुआ था. अब उन्हीं नितिन नबीन के पास बीजेपी की ज़िम्मेदारी है.

By admin