• Thu. Nov 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नीतीश की नई सरकार में जानिए किस पार्टी से कौन-कौन और कितने लोग बने मंत्री, एक मुस्लिम चेहरा भी शामिल

Byadmin

Nov 20, 2025


नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, @Jduonline

इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है

नीतीश कुमार ने गुरुवार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पिछली सरकार में ये दोनों उपमुख्यमंत्री थे.

पटना के गांधी मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.

सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडे, श्रवण कुमार और लेशी सिंह समेत 26 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली.

26 मंत्रियों में तीन महिलाएं और एक मुस्लिम विधायक हैं. महिला विधायकों में लेशी सिंह जनता दल (यूनाइटेड) की विधायक हैं. रमा निषाद और श्रेयसी सिंह बीजेपी की विधायक हैं.

By admin