• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नीतीश कुमार,बिहार में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! चुनाव के पहले नीतीश का चला ‘चुनावी तीर’, जानिए कैसे मिलेगा 2 लाख का अनुदान – 59000 unemployed in bihar to receive 2 lakh grant nitish government big announcement before election

Byadmin

Feb 20, 2025


पटनाः लीजिए चलने लगा नीतीश कुमार का चुनावी तीर। इस बार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी एजेंडे में 59 हजार वे बेरोजगार हैं जो रोजगार की सुविधा के साथ अपने जीवन स्तर सुधारना चाहते हैं। और यह सब होगा उद्योग विभाग की लाभकारी योजना के तहत।

59 हजार बेरोजगारों को मिलेगा 2 लाख

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को बिहार लघु उद्यमी योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर बेरोजगारों की उम्मीद बढ़ा दी है। इस योजना के तहत राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। सरकार की मंशा है कि इन दो लाख रुपये से छोटा मोटा रोजगार के जरिए अपने जीवन को बेहतर बनाए और राज्य से गरीबी कम करें।

कैसे और कब करेंगे आवेदन

उद्योग विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार स्वरोजगार करने वाले 19 फरवरी से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है। आवेदन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। इस योजना के तहत लगभग 59 हजार लाभार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन (कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

कैसे मिलेगा पैसा

राज्य सरकार दो लाख स्वरोजगार के लिए तो देगी। पर एक ही बार नहीं। मिली जानकारी के अनुसार स्वरोजगार हेतु दो लाख रूपये में से पहली किश्त में 50000 रुपये मिलेंगे। दूसरी किस्त में 1 लाख मिलेंगे। आखिरी किश्त में 50000 रुपये मिलेंगे।

किसे मिलेगा दो लाख

18 से 50 वर्ष की आयु के आवेदनकर्ता को देगा। पर यह लाभ उसी को मिलेगा जो बिहार का स्थायी निवासी हों। इसके साथ साथ बेरोजगार और गरीब परिवार से भी होना चाहिए।

By admin