• Tue. Nov 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नीतीश कुमार के नए कार्यकाल में क्या बीजेपी की बढ़ी हुई हिस्सेदारी फ़ैसलों की दिशा तय करेगी

Byadmin

Nov 25, 2025


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (दाएं) के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

बिहार की राजनीति में एक बार फिर लगभग वही पुराने चेहरे हैं, लेकिन इस बार मंच और किरदार बदल चुके हैं.

नीतीश कुमार भले ही 10वीं बार मुख्यमंत्री बने हों, लेकिन उनके आसपास खड़े पात्र और शक्ति-संतुलन पहले के मुक़ाबले बदला हुआ नज़र आता है.

वे ऐसे राजनीतिक समीकरण का हिस्सा बन गए हैं, जहाँ कुछ अहम पद उनके हाथों से निकलकर सहयोगी दल बीजेपी की ओर खिसक गए हैं.

सवाल है कि नए मंत्रिमंडल में बीजेपी की बढ़ी हुई हिस्सेदारी क्या नीतीश कुमार के कार्यकाल में फ़ैसलों की दिशा तय करेगी?

बीजेपी का बढ़ता प्रभाव

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

बिहार में नई सरकार के गठन में सबसे बड़ा बदलाव ये हुआ है कि बीजेपी की हिस्सेदारी इस बार मंत्रिमंडल में कहीं अधिक बढ़ गई है.

By admin