• Sun. Dec 29th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

नीतीश कुमार रेड्डी: ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर पहला शतक जड़कर संकटमोचक बनने वाला भारतीय खिलाड़ी

Byadmin

Dec 28, 2024


नीतीश कुमार रेड्डी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार रेड्डी आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं

जैसे ही बारिश की वजह से मेलबर्न में तीसरे दिन का खेल रुका, मैदान में मौजूद हज़ारों दर्शकों ने नीतीश कुमार रेड्डी के मम्मी-पापा और बहन को बधाई देने के लिए घेर लिया.

नीतीश शतक बनाने के बाद चर्चा में हैं, लेकिन कल तक ऐसी स्थिति नहीं थी. कल के खेल के बाद अब मीडिया से लेकर हर कोई उनके बारे में जानकारियां जुटा रहा है.

लेकिन, ये भावनात्मक प्रतिक्रिया सिर्फ मीडिया वालों की ही नहीं बल्कि हर पूर्व खिलाड़ी और फैंस की है, जो रेड्डी की सादगी के दीवाने हो चुके हैं.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इंतज़ार हो रहा था रेड्डी का, लेकिन आए वॉशिंगटन सुंदर, जिन्होंने बेहद संजीदगी से रेड्डी की पारी की तारीफ़ की और उनके निराले खेल के बारे में ये कहा कि आने वाले वक्त में आपको इस खिलाड़ी से काफी कुछ देखने को मिलेगा.

By admin