• Sun. May 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नीरज चोपड़ा ने तोड़ी ’90 मीटर वाली दीवार’, अब आगे क्या?

Byadmin

May 17, 2025


नीरज चोपड़ा

इमेज स्रोत, FABRICE COFFRINI/AFP via Getty Images

‘रिकॉर्ड इसलिए होते हैं ताकि उन्हें तोड़ा जा सके’ – खेल की दुनिया में ये कहावत बेहद मशहूर है और बनते-टूटते रिकॉर्ड के बीच इस लाइन का लोग भरपूर इस्तेमाल करते हैं.

अब दोहा में शुक्रवार की रात को जो हुआ वो विश्व रिकॉर्ड या एशियन रिकॉर्ड नहीं था. ये नीरज चोपड़ा की एथलेटिक्स के मैदान में नए कीर्तिमान से ज़्यादा अपने ऊपर मिली हुई जीत थी.

लंबे समय से यह बात चल रही थी कि नीरज 90 मीटर के बैरियर को कब तोड़ेंगे और शुक्रवार को वो मौक़ा आ गया.

जब वर्ष 2018 में नीरज ने 86.47 मीटर जेवलिन फेंककर राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता और फिर टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत कर पेरिस ओलंपिक में उतरे तो सबकी ज़ुबान पर एक ही सवाल था- नीरज चोपड़ा का जेवलिन 90 मीटर की उड़ान कब भरेगा?

By admin