• Sat. Oct 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘नेता नहीं, बेटा बनने आया हूं’: क्या खेसारी लाल यादव बीजेपी के ‘गढ़’ छपरा में दे पाएंगे चुनौती

Byadmin

Oct 24, 2025


खेसारी लाल यादव

इमेज स्रोत, SHAHNAWAZ AHMED/BBC

इमेज कैप्शन, खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा से आरजेडी के उम्मीदवार हैं

छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर का क़दम चौक. सुबह के ग्यारह बजे हैं. चौक पर खेसारी लाल यादव को विधायक बनाने के लिए गाने ऊंची आवाज़ में बजाए जा रहे हैं.

कुछ देर बाद बिजली चली जाती है. अब पूरे चौक पर सिर्फ़ लोगों की बातचीत और गाड़ियों के हॉर्न की आवाज़ सुनाई दे रही है.

खेसारी के समर्थक जल्द ही जनरेटर की व्यवस्था करते हैं ताकि उनके गीत दोबारा बजाकर माहौल बनाए रखा जा सके.

थोड़ी देर बाद खेसारी लाल यादव गेंदे की मालाओं से सजी अपनी थार गाड़ी में दिखाई देते हैं. उन्हें देखने और मोबाइल में कैद करने के लिए नौजवान और बच्चे आगे बढ़ जाते हैं.



By admin