• Wed. Sep 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नेपाल का इतिहास: 1768 से 2025 के दौरान राजशाही, लोकतंत्र और उठापटक का सफर

Byadmin

Sep 10, 2025


नेपाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नेपाल के तत्कालीन राजा महेंद्र अपनी पत्नी रानी रतन राज्य लक्ष्मी देवी और बेटी के साथ (यह तस्वीर साल 1960 में लंदन में ली गई थी)

18वीं सदी के अंत और 19वीं सदी की शुरुआत में गोरखा पहचान ने कुछ ऐसा ज़ोर पकड़ा कि बाक़ी सभी पहचानों और सूबों ने एकजुट होकर हिमालय की गोद में बसे नेपाली राष्ट्र की नींव रखी.

भारत और चीन जैसे विशाल और ताक़तवर देशों के पड़ोस में बसे इस देश में दुनिया की आठ सबसे ऊंची चोटियां हैं, जिनमें माउंट एवरेस्ट भी शामिल है. नेपाल में इसे ‘सागरमाथा’ कहा जाता है.

भारत और नेपाल के बीच 1,751 किलोमीटर लंबी सरहद लगती है, जो सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से गुज़रती है.

दुनिया के सबसे ग़रीब देशों में शामिल नेपाल की अर्थव्यवस्था आर्थिक मदद और पर्यटन पर निर्भर करती है. लेकिन आज बात इसके भूगोल या अर्थव्यवस्था की नहीं, बल्कि इतिहास की करते हैं.

By admin