• Fri. Apr 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नेपाल क्या फिर बन सकता है हिंदू राष्ट्र, राजा की बहाली की मांग कितनी मज़बूत? ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Apr 11, 2025


वीडियो कैप्शन, नेपाल क्या फिर बन सकता है हिंदू राष्ट्र, राजा की बहाली की मांग कितनी मज़बूत? ग्राउंड रिपोर्ट

नेपाल क्या फिर बन सकता है हिंदू राष्ट्र?- ग्राउंड रिपोर्ट

प्रदूषण की धुंध में घिरी नेपाल की राजधानी काठमांडू में आजकल राजशाही बनाम संघवाद पर चर्चा तेज़ है.

बाहर से ये शहर शांत नज़र आता है, लेकिन लोगों से बात करो, तो लगता है कि यहाँ सरकार के ख़िलाफ़ निराशा है.

एक ओर जहाँ राजशाही के समर्थन में कुछ लोग आंदोलन कर रहे हैं, वहीं बड़ा तबका ऐसा भी है, जो सरकार से निराश तो है लेकिन वो राजशाही की वापसी के पक्ष में नहीं.

मंगलवार आठ अप्रैल को राजशाही के समर्थन में रैली के लिए राजधानी के बल्खू इलाक़े में हाथ में नेपाली झंडा और पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की तस्वीर लिए लोगों की भीड़ जमा हुई.

सड़क के एक तरफ़ प्रदर्शनकारियों की भीड़ थी, तो दूसरी तरफ़ ट्रैफ़िक सामान्य रफ़्तार से गुज़र रहा था. राजशाही ख़त्म कर साल 2008 में लोकतांत्रिक गणराज्य बने नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने और राजशाही की वापसी के लिए आवाज़ें उठीं हैं.

वीडियो: दिलनवाज़ पाशा और संदीप यादव

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

By admin