इमेज स्रोत, ANI
नेपाल ने सोशल मीडिया पर लगी रोक हटा दी है. यह कदम उन विरोध प्रदर्शनों के बाद उठाया गया जिनमें 19 लोगों की मौत हो गई थी.
रॉयटर्स को यह जानकारी मंगलवार को नेपाल की कैबिनेट के प्रवक्ता और संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने दी.
गुरुंग ने रॉयटर्स को बताया कि नेपाल सरकार ने पिछले हफ्ते लगाए गए सोशल मीडिया बैन को वापस ले लिया है.
यह फ़ैसला सोमवार को हुए प्रदर्शनों के बाद लिया गया, जिनमें भ्रष्टाचार और बैन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 19 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए.
इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया बहाल
गुरुंग ने रॉयटर्स से कहा, “हमने सोशल मीडिया बैन को हटा लिया है. अब ये चल रहे हैं.”
अपने बयान में गुरुंग ने कहा कि सूचना मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों को सोशल मीडिया साइटों को दोबारा चालू करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दे दिया है.
सोमवार को इस बैन के ख़िलाफ़ हज़ारों युवा सड़कों पर उतरे और काठमांडू के बीचोंबीच संसद के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया.
नेपाल ने हाल ही में फ़ेसबुक और ‘एक्स’ समेत 26 सोशल मीडिया साइटों पर बैन लगाने का आदेश दिया था. गुरूंग ने विरोध कर रहे युवाओं से अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील भी की.