• Sat. Sep 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही घंटे बाद चुनाव की तारीख़ का एलान

Byadmin

Sep 13, 2025


नेपाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नेपाल में हुए ‘जेन ज़ी’ प्रोटेस्ट में देश की संसद से लेकर कई अहम सरकारी इमारतों में आग लगा दी गई थी

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने देश में आम चुनाव कराने को लेकर तारीख़ की घोषणा की है.

जारी बयान के मुताबिक़, 5 मार्च 2026 को नेपाल में आम चुनाव कराए जाएंगे.

पौडेल की प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बीबीसी न्यूज़ नेपाली को बताया कि राष्ट्रपति ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफ़ारिश पर चुनाव की तारीख़ की घोषणा की.

कार्की के नेतृत्व वाली सरकार को छह महीने के भीतर चुनाव कराने होंगे.

इससे पहले शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं सुशीला कार्की नेपाल की पहली अंतरिम महिला प्रधानमंत्री बनी थीं.

सुशीला कार्की को राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नेपाल में इस हफ़्ते हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. इस प्रदर्शन को ‘जेन-ज़ी’ का प्रदर्शन बताया गया.

इस विरोध प्रदर्शन में न केवल राजधानी काठमांडू की ज़्यादातर ऐतिहासिक और आधुनिक इमारतों को आग लगा दी गई बल्कि इसके कारण प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना पद भी छोड़ना पड़ा.

संबंधित ख़बरें:

By admin