• Wed. Sep 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नेपाल में आर्मी की भूमिका पर वहीं के लोग क्यों उठा रहे हैं सवाल

Byadmin

Sep 10, 2025


काठमांडू में सड़कों पर सेना की गश्त

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, काडमांडू की सड़कों पर नेपाल आर्मी की एक बख़्तरबंद गाड़ी गश्त लगाते हुए

नेपाल में लोकतंत्र 17 का साल हुआ है और क़रीब 12 सरकारें बदल चुकी हैं. किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए 17 साल की उम्र कोई बड़ी नहीं होती है.

बढ़ती उम्र के साथ ही कोई व्यवस्था परिपक्व होती है लेकिन नेपाल के लोग 17 साल की तुलना में 239 साल राजशाही व्यवस्था में भी रहे हैं.

ऐसे में कई बार यहाँ लोकतंत्र की तुलना राजशाही व्यवस्था से भी होती है.

पिछले दो दिनों में जो कुछ भी हुआ, उससे नेपाल में लोकतंत्र के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

By admin