• Thu. Sep 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नेपाल में किसने और कैसे चुने अंतरिम सरकार के दावेदार, सुशीला कार्की का कैसे आया नाम?

Byadmin

Sep 11, 2025


नेपाल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, युवा प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया था

नेपाल में ‘जेन ज़ी’ आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया था. नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल अभी भी अपने पद पर बरकरार हैं. सड़कों पर सेना गश्त लगा रही है.

अब अंतरिम सरकार के गठन के लिए देश में कोशिशें शुरू हो गई हैं. अंतरिम सरकार की प्रमुख के तौर पर सुशीला कार्की का नाम सामने आ रहा है.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रमण कुमार कर्ण ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने परामर्श में कहा कि वे चाहते हैं कि सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की पहली पसंद नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ही हैं.

By admin