• Tue. Apr 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नेपाल में हिंसा के लिए एक दूसरे को कटघरे में क्यों खड़ा कर रही हैं पार्टियां

Byadmin

Mar 29, 2025


नेपाल में शुक्रवार को हिंसा के दौरान भीड़ का काबू करने का निर्देश देता सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नेपाल में शुक्रवार को हिंसा के दौरान भीड़ का काबू करने का निर्देश देता सुरक्षाकर्मी

नेपाल में शुक्रवार को राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेतृत्व में हो रहा था जिसे नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह का समर्थन हासिल है.

नेपाल में इस हिंसक झड़प के लिए लोकतंत्र समर्थक पार्टियों ने पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह को जिम्मेदार ठहराया और उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बीबीसी की नेपाली सेवा के मुताबिक़ सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी और नेपाली कांग्रेस का कहना है कि हिंसा पूर्व नरेश के इशारे पर हुई है.

सोशल मीडिया पर ‘ज्ञानेंद्र शाह गिरफ़्तार करो’ अभियान ट्रेंड कर रहा है. हालांकि लोकतंत्र समर्थक दल इस स्थिति के एक-दूसरे को भी ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

By admin