इमेज स्रोत, Getty Images
नेपाल में हिमस्खलन से कम से कम सात पर्वतारोहियों की मौत हो गई है. इनमें पांच विदेशी और दो नेपाली नागरिक शामिल हैं.
ये हादसा पूर्वी नेपाल में हुआ, जहां हिमस्खलन की वजह से इन लोगों की मौत हुई. इस बात की पुष्टि सेवन समिट ट्रेक्स अभियान एजेंसी ने की है.
यह हादसा सोमवार सुबह स्थानीय समयानुसार नौ बजे दोलखा ज़िले में स्थित यालुंग री पर्वत के बेस कैंप के पास हुआ.
राहतकर्मियों ने दो शव बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी पांच पर्वतारोहियों की तलाश अब भी जारी है. माना जा रहा है कि वे बर्फ के नीचे दबे हो सकते हैं.
आठ अन्य पर्वतारोहियों को बचा लिया गया है और उन्हें राजधानी काठमांडू ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ज़िला पुलिस प्रमुख ने बीबीसी नेपाली सेवा को बताया कि सभी पर्वतारोही उस समूह का हिस्सा थे, जो हिमस्खलन होने से करीब एक घंटे पहले चढ़ाई के लिए निकला था.