• Sun. May 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नेपोलियन के अंतिम दिन अफ़्रीका के एक टापू पर क़ैद में कैसे बीते?

Byadmin

May 3, 2025


नेपोलियन बोनापार्ट
इमेज कैप्शन, नेपोलियन बोनापार्ट

वाटरलू की लड़ाई में हार के बाद नेपोलियन को लगा कि यूरोप में उसका कोई भविष्य नहीं है. उसने अमेरिका जाने का फ़ैसला किया.

लेकिन ब्रिटिश नौसेना के जहाज़ों ने फ़्रांस के अटलांटिक किनारे की इस तरह से घेराबंदी कर रखी थी कि वहाँ से बच निकलना लगभग असंभव था.

नेपोलियन ने तय किया कि वो ब्रिटिश नौसेना के सामने आत्मसमर्पण कर ब्रिटेन में राजनीतिक शरण की मांग करेंगे, लेकिन ब्रिटेन नेपोलियन को किसी भी तरह की रियायत देने के मूड में नहीं था.

एएम ब्रोडली अपनी किताब ‘नेपोलियन इन कैरिकेचर 1795-1821’ में लिखते हैं, “ब्रितानी जनता की नज़र में नेपोलियन एक पीड़ित से अधिक अपराधी थे. वहां के कार्टूनिस्ट उन्हें पिंजरे में बंद एक जानवर की तरह दिखा रहे थे. आम राय ये बनी कि उन्हें इंग्लैंड में रखने पर वो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करेंगे. अगर उन्हें ब्रिटिश धरती या पास के किसी देश में रखा जाता है तो वो भावी बग़ावत का केंद्र बिंदु बन सकते हैं.”

By admin