• Sat. May 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में आंधी से उड़ गए खिड़की-दरवाजे, सोशल मीड‍िया पर वीडियो देख लोग खूब बरसे

Byadmin

May 17, 2025


नोएडा: दिल्‍ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार को तेज आंधी आई थी। आंधी और तेज हवाओं के दौरान गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसायटी के एक फ्लैट की ख‍िड़कियां और फ्लैट तक टूटकर उखड़ गए। फ्लैट की हालत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों ने कमेंट किया कि इससे तो झुग्‍गी झोंपड़ी ज्‍यादा मजबूत हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुमंजिली इमारत के इस फ्लैट के कई कमरों के दरवाजे और ख‍िड़कियां हवा की रफ्तार और दबाव नहीं झेल सके। आंधी के चलते ये दरवाजे और ख‍िड़कियां या तो उखड़कर कमरे में ही गिर गए या फिर टावर से नीचे जा गिरे।

सौभाग्‍य से किसी को चोट नहीं लगी। लेकिन इस घटना से इस इमारत की निर्माण सामग्री की क्‍वॉलिटी पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्‍यनाथ से करने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा है, यही है बिल्डिंग की ‘हाई क्‍वॉलिटी’ जिसकी EMI लोग 20 साल तक देंगे। भरोसा बिल्डरों पर, सुरक्षा भगवान भरोसे।’

इससे पहले भी मई महीने में जेपी अमन सोसायटी में बिजली के मेंटिनेंस के लिए 500 फ्लैट की बिजली काट दी गई। बिना सूचना दिए बिजली कटने से लोग परेशान हो गए थे। निवासियों का आरोप था कि करीब 4 घंटे तक सोसायटी में बिजली नहीं आई। इस दौरान डीजी से भी बिजली सप्लाई नहीं दी गई। इससे करीब 200 निवासी परेशान रहे।

By admin