• Sat. Dec 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

नोएडा में बारिश भी नहीं धो पाई प्रदूषण, 350 के पार पहुंचा AQI, यलो अलर्ट जारी – noida rain news severe pollution despite rainfall aqi crosses 400 yellow alert issued

Byadmin

Dec 27, 2024


नोएडा: एनसीआर में मौसम विभाग के येलो अलर्ट जारी करने के बाद से झमाझम बारिश हो रही है। इसके बावजूद प्रदूषण से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली और नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 350 के पार पहुंच गया है। वहीं, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई की स्थिति 250 के आसपास बनी हुई है। शुक्रवार को कमोबेश दिनभर हुई बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई। कई ऐसे इलाके रहे, जहां जाम की स्थिति बनी हुई थी।

बारिश के बावजूद प्रदूषण से राहत नहीं मिलती दिख रही है। दिल्ली में औसतन एक्यूआई 353 पर बना रहा। जबकि, दिल्ली के कई इलाके ऐसे रहे, जहां पर एक्यूआई 400 को भी पार कर गया। आनंद विहार में एक्यूआई 391, नेहरू नगर में एक्यूआई 428, ओखला में एक्यूआई 423 और सिरी फोर्ट में एक्यूआई 401 पर बना रहा। वहीं, गाजियाबाद में औसतन एक्यूआई 262 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 260 बना हुआ रहा, जो कुछ बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा है।

इसके अलावा नोएडा में एक्यूआई की स्थिति 329 दर्ज की गई। नोएडा के सेक्टर एक में एक्यूआई 374 और नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 374 दर्ज किया गया। नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया। एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर वाहन चालकों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्हें जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा।

मौसम विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर को भी येलो अलर्ट जारी रहेगा। उसके बाद एनसीआर के लोगों को भीषण सर्दी के लिए तैयार रहना होगा। पश्चिमी विक्षोभ में हुई गड़बड़ी के चलते पहाड़ों पर भी लगातार बर्फबारी हो रही है और वहां का तापमान भी काफी कम हो गया है। जिसका असर सीधे तौर पर एनसीआर में देखने को मिल रहा है।

By admin