इमेज कैप्शन, पीसीबी का दावा है कि एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने माफ़ी मांगी है
बीबीसी उर्दू ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हवाले से बताया है कि आईसीसी के मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफ़ी मांगी है. हालांकि इस पर अभी तक आईसीसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
रविवार को हुए भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि दोनों टीमों के कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए थे तो मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने हाथ ना मिलाने को कहा था.
इसकी शिकायत पाकिस्तान ने आईसीसी से भी की थी. साथ ही पाकिस्तान ने यह भी धमकी दी थी कि अगर मैच रेफ़री को न हटाया गया तो वह यूएई के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलेगा.
पीसीबी ने अब कहा है कि “एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने 14 सितंबर को हुई घटना को ग़लतफ़हमी का परिणाम बताया है और वह इसके लिए माफ़ी मांगते हैं.”
साथ ही पीसीबी ने यह भी दावा किया है कि “आईसीसी ने 14 सितंबर के मैच के दौरान हुए आचार संहिता उल्लंघन की जांच कराने की इच्छा व्यक्त की है.”
पाकिस्तान बनाम यूएई मैच देरी से शुरू हुआ
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सलमान आग़ा इस समय पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं
वहीं एशिया कप में बुधवार को होने वाला पाकिस्तान और यूएई का नॉकआउट मैच देरी से शुरू हुआ.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कहना था कि ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर अभी तक कोई अंतिम फ़ैसला नहीं लिया गया है.
एशिया कप में बुधवार शाम जब निर्धारित समय तक पाकिस्तान की टीम स्टेडियम नहीं पहुंची तो तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता आमिर मीर ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि बोर्ड और आईसीसी अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है और पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैच एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, “पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी, पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा और नज़म सेठी के बीच बातचीत चल रही है. मैच को निर्धारित समय से एक घंटा टाल दिया गया है. हमें उम्मीद है कि कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिलेगी.”
इसके फ़ौरन बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने एक्स पर लिखा, “हमने टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम जाने को कहा है.”
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं.
पाकिस्तान ने ट्रेनिंग सेशन में लिया था भाग
यूएई में चल रहे एशिया कप में पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उसे हार और एक में जीत मिली है.
बीते रविवार को भारत के ख़िलाफ़ हुए मैच में उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने की काफ़ी चर्चाएं रहीं.
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो के मुताबिक़, संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ़ नॉकआउट मैच से पहले पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मंगलवार रात ट्रेनिंग सेशल में भाग लिया था.
पीसीबी प्रवक्ता आमिर मीर ने मंगलवार को कहा था कि बोर्ड ने एशिया कप में खेल जारी रखने के संबंध में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
‘नो हैंडशेक’ विवाद क्या है?
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, दुबई में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान टॉस के समय दोनों कप्तान और मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट (सबसे दाएं)
बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने और उसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था.
टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आग़ा के बीच रस्मी ‘हैंडशेक’ नहीं हुआ था.
पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तानों को हाथ ना मिलाने को कहा था.
पाकिस्तान ने मैच रेफ़री की शिकायत आईसीसी से भी की थी और उन्हें एशिया कप से हटाने के लिए कहा था.
हालांकि आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान और भारत की कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग स्वीकार नहीं की है.
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने एक्स पर लिखा था, “मैच रेफ़री ने आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट और स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट को लेकर एमसीसी लॉ का जो उल्लंघन किया है, उसे लेकर पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की है.”
नक़वी ने आगे लिखा, “मेरे लिए हमारे देश के सम्मान से ज़्यादा ज़रूरी कुछ भी नहीं है.”
टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों का हाथ मिलाना और मैच ख़त्म होने के बाद विरोधी टीमों के सभी खिलाड़ियों का एक-दूसरे से हैंडशेक करने की परंपरा काफ़ी पुरानी है.
कोरोना के दौर में इसे कुछ वक़्त के लिए रोका गया था, लेकिन उसके अलावा ये जारी रही है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव हाथ न मिलाने के सवाल पर भी बोले थे
हैंडशेक को लेकर क्या बोले थे सूर्यकुमार यादव
हैंडशेक ना करने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था, “कुछ चीज़ें खेल भावना से भी बड़ी होती हैं.”
इस बीच बीसीसीआई ने कहा है कि हाथ ना मिलाकर भारतीय कप्तान या टीम ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पहचान ज़ाहिर ना करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि गेम के बाद हाथ मिलाना बस एक ‘गुडविल जेस्चर’ होता है.
इस वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “देखिए, अगर आप रूल बुक पढ़ेंगे, तो विरोधी टीम के साथ हाथ मिलाने को लेकर कुछ स्पष्ट रूप से कहा नहीं गया है. ये पूरी दुनिया में खेल जगत में दिखने वाला एक गुडविल जेस्चर है, एक परंपरा की तरह, ना कि ये कोई नियम है.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई क़ानून नहीं है, तो भारतीय टीम पर विरोधी टीम से हाथ मिलाने को लेकर कोई बाध्यता नहीं है. ख़ास तौर से ऐसी विरोधी टीम से, जिसके साथ ख़राब रिश्तों का इतिहास रहा हो.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.