• Thu. Dec 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

न्यूक्लियर एनर्जी क्या है और भारत जैसे देश इसमें पीछे क्यों हैं?

Byadmin

Dec 18, 2025


न्यूक्लियर फ़िज़न

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुनियाभर में बिजली उत्पादन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली परमाणु ऊर्जा न्यूक्लियर फ़िज़न के ज़रिए ही पैदा होती है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

साल 2047 तक 100 गीगावाट ऊर्जा परमाणु ऊर्जा से पैदा करने की क्षमता हासिल करने के बड़े लक्ष्य के साथ संसद के दोनों सदनों ने ‘शांति’ विधेयक को पास कर दिया है.

इसका नाम ‘सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ़ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI या शांति विधेयक), 2025’ रखा गया है.

विपक्ष ने इस विधेयक का विरोध किया और इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की. बाद में विपक्ष ने सदन से वॉकआट कर दिया.

विपक्ष के सवालों और सत्ता पक्ष के दावों के बीच बीबीसी ने इस मुद्दे को विस्तार से समझने की कोशिश की है. यहां पढ़िए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब.

By admin