• Thu. Dec 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

न्यूज़ीलैंड में भारत के साथ ट्रेड डील पर विवाद, विदेश मंत्री ने जताई आपत्ति, सरकार ने विपक्ष से मांगी मदद

Byadmin

Dec 25, 2025


 विंस्टन पीटर्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड फ़र्स्ट के नेता और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने भारत के साथ ट्रेड डील को ख़राब सौदा बताया है

न्यूज़ीलैंड और भारत ने इसी हफ़्ते सोमवार को एक नए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफ़टीए) की घोषणा की थी. लेकिन न्यूज़ीलैंड की गठबंधन सरकार के एक पार्टनर ने भारत के साथ एफ़टीए को एक ख़राब समझौता क़रार दिया है.

न्यूज़ीलैंड की सरकार ने घोषणा करते हुए कहा था कि भारत के साथ हुए एफ़टीए से उसके 95 प्रतिशत निर्यात से टैरिफ़ या तो ख़त्म होगा या फिर कम होगा.

ख़ासकर कीवीफ्रूट, सेब, मीट, ऊन, कोयला और फॉरिस्ट्री पर. हालांकि डेयरी प्रोडक्ट पर टैरिफ़ में कटौती जिस तरह से न्यूज़ीलैंड चाहता था, वो नहीं हो पाई. डेयरी में न्यूज़ीलैंड को थोक शिशु फ़ॉर्मूला मिल्क और एक कोटा के तहत उच्च-मूल्य वाले मिल्क एल्ब्यूमिन्स पर 50 प्रतिशत टैरिफ कटौती मिली है.

सोमवार को जैसे ही इस समझौते की घोषणा की गई, उसी समय जारी एक बयान में न्यूज़ीलैंड फ़र्स्ट के नेता और वहाँ के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने इसे देश के लिए एक ख़राब सौदा बताया.

न्यूज़ीलैंड में क्रिस्टोफ़र लक्सन के नेतृत्व में नेशनल पार्टी की सरकार है. लेकिन नेशनल पार्टी के पास कुल 48 सीटें ही हैं. सरकार बनाने के लिए 61 सीटों की ज़रूरत होती है.

By admin