• Tue. Mar 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

न्यूजीलैंड से जीता भारत तो ट्रेविस हेड होने लगे ट्रेंड, सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स – india beat new zealand travis head started trending many funny memes on social media

Byadmin

Mar 3, 2025


नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप ए में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रही। इस अंतिम लीग मैच के साथ ही सेमीफाइनल का सिनेरियो भी अब तय हो गया है। टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर रही है। ऐसे में सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत ग्रुप बी में दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबले 4 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिए कंगारू टीम दुबई पहुंच गई है। ऐसे में जैसे ही भारत और न्यूजीलैंड का मैच खत्म हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे और उन्हें लेकर एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स देखने को मिलने लगे।

ट्रेविस हेड को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लेकर फैंस खूब मजे ले रहे हैं। ट्रेविस हेड का टीम इंडिया के खिलाफ खास तौर से आईसीसी इवेंट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इसी को लेकर एक यूजर ने मजेदार फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्रेविस हेड सेमीफाइनल में रोहित शर्मा का इंतजार करते हुए’

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पर बना मीम्स

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पर बना मीम्स

एक यूजर ने ट्रेविस हेड की हंसते हुए एक मजेदार तस्वीर के साथ लिखा, ‘न्यूजीलैंड पर जीत का जश्न मान रहे भारतीय फैंस को देख रहे हैं ट्रेविस हेड।’

Travis Head

ट्रेविस हेड

एक यूजर ने पंचायत वेब सीरीज का एक क्लीप शेयर लिखा, ‘ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया का इंतजार करते हुए।’

IND vs AUS Semi Final 1

सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर

एक यूजर ने श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती की फोटो के साथ ट्रेविस के मजे लिए।

श्रेयस और वरुण चक्रवर्ती

श्रेयस और वरुण चक्रवर्ती

एक यूजर ने मजेदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘न्यूजीलैंड से हम जीत तो गए, लेकिन सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड नाम का एक असुर मिलेगा।’

ट्रेविस हेड पर मजेदार मीम्स

ट्रेविस हेड पर मजेदार मीम्स

एक यूजर ने लिखा, ‘मिलता हूं रोहित भाई सेमीफाइनल में, बीजीटी के बाद मिलने का मौका ही नहीं मिला।’

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड

सेमीफाइनल से पहले ट्रेविस हेड पर मजेदार जोक्स।

By admin