• Sat. Jan 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पंजाब: आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत

Byadmin

Jan 11, 2025


गुरप्रीत गोगी

इमेज स्रोत, X/gurpreetgogiaap

इमेज कैप्शन, गुरप्रीत गोगी (बीच में) लुधियाना पश्चिम सीट से विधायक थे (फ़ाइल फ़ोटो)

पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत
गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. पंजाब पुलिस के मुताबिक़ यह घटना बीती रात क़रीब 12 बजे की है.

गोली लगने के बाद गुरप्रीत गोगी को लुधियाना के
डीएमसी अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें मृत
घोषित कर दिया गया है.

पंजाब पुलिस के डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने
बताया, “गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर
दिया गया है. उनके शव को डीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. शव का
पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “परिजनों के अनुसार, उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली, उनके सिर में गोली लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट
हो सकेगा.”

गुरप्रीत गोगी लुधियाना पश्चिम से आम आदमी
पार्टी के विधायक थे.

By admin