• Thu. Oct 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पंजाब का ढोलबाहा गांव जहां हर घर का है सेना से नाता

Byadmin

Oct 30, 2025


ढोलबाहा
इमेज कैप्शन, युद्ध के मैदान में बहादुरी से लड़ना ढोलबाहा गाँव की पहचान रही है

“वह बहुत तेज़-तर्रार और सख़्त जवान थे. एक तस्वीर में वह सुभाष चंद्र बोस जैसा लिबास पहने हुए दिखते हैं और दूसरी तस्वीर में वह चुस्त पतलून और बूट पहने हुए थे.”

पंजाब के होशियारपुर ज़िले के ऐतिहासिक गाँव ‘ढोलबाहा’ के रहने वाले निर्मल सिंह अपने दादा की शारीरिक बनावट और व्यक्तित्व के बारे में बता रहे थे.

निर्मल सिंह के दादा, हवलदार धीरज सिंह, ढोलबाहा गाँव के उन 73 युवाओं में से एक थे, जिन्होंने पहले विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश इंडियन आर्मी की तरफ़ से जंग में हिस्सा लिया था.

हवलदार धीरज सिंह सहित ढोलबाहा गाँव के इन 73 युवाओं में से आठ ज़िंदा वापस नहीं आ पाए थे.



By admin