• Tue. Oct 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पंजाब के पूर्व डीजीपी और पूर्व मंत्री के बेटे की मौत के मामले में नया मोड़, परिवार पर केस दर्ज

Byadmin

Oct 21, 2025


अकील अख़्तर

इमेज स्रोत, Charanjeev Kaushal/BBC

इमेज कैप्शन, 16 अक्तूबर को अकील अख़्तर का शव पंचकूला स्थित उनके आवास पर मिला था

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफ़ा के बेटे अकील अख़्तर की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है.

अब हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने अकील अख़्तर की हत्या का मामला दर्ज किया है.

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफ़ा, अकील की मां और पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री रज़िया सुल्ताना, दिवंगत अकील अख़्तर की पत्नी और बहन को बीएनएस की धारा 103(1) के तहत दर्ज एफ़आईआर में नामज़द किया गया है.

मौत कब हुई और पुलिस ने क्या किया?

पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता
इमेज कैप्शन, पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता

इस मामले में पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि 16 अक्तूबर 2025 को अकील अख़्तर पंचकूला स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे.



By admin