• Mon. Oct 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पंजाब के वैज्ञानिक गुरतेज संधू, जिनके नाम सैकड़ों पेटेंट हैं

Byadmin

Oct 5, 2025


पंजाबी मूल के वैज्ञानिक डॉ. गुरतेज संधू

इमेज स्रोत, Micron Technology

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से पंजाब यूनिवर्सिटी का विज्ञान रत्न पुरस्कार लेते डॉ. गुरतेज संधू

पंजाबी मूल के वैज्ञानिक डॉ. गुरतेज संधू के नाम लगभग 1380 अमेरिकी पेटेंट हैं. संधू फ़ोन में हज़ारों फ़ोटो स्टोर करने वाली मेमोरी चिप्स को छोटा और स्मार्ट बनाने में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं.

डॉ. गुरतेज संधू कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी में प्रिंसिपल फ़ेलो और कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट हैं.

उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली और नॉर्थ कैरोलाइना यूनिवर्सिटी, चैपल हिल से पीएचडी की.

साल 2018 में उन्हें आईईईई एंड्रयू एस. ग्रोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

By admin