• Tue. Dec 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पंजाब में गैंगवॉर:लॉरेंस-गोल्डी के बीच टकराव… Us में बैठे गैंगस्टर को दिखाया पैरी की हत्या का लाइव वीडियो – Gangster Inderpreet Singh Alias Parry, Close To Lawrence Bishnoi, Murdered In Chandigarh

Byadmin

Dec 2, 2025


लॉरेंस बिश्नोई के जिगरी दोस्त गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सोमवार देर शाम करीब 6.15 बजे सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पैरी की मौत चंडीगढ़ में गैंगवार की एक बार फिर शुरुआत बताई जा रही है। पैरी को मरवाने वाले उसके करीबी ही बताये जा रहे हैं। टिंबर मार्केट में जब पैरी अपनी कीया कार में जा रहा था, अचानक से उसकी कार के आगे दूसरी कार आकर घेरकर खड़ी हो गई।

Trending Videos



जितनी देर में पैरी कुछ समझता उस पर बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पैरी के छाती, कंधे और पीठ पर करीब पांच गोलियां लगी। पैरी पर जब दूसरे गैंग के गैंगस्टर गोलियां चला रहे थे, उसमें से एक लाइव वीडियो कॉल कर यूएस में बैठे एक गैंगस्टर को इस हत्याकांड के पूरे घटनाक्रम को दिखा रहा था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पैरी की दोस्ती चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के दिनों से थी।

By admin