• Mon. Nov 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पंजाब यूनिवर्सिटी में ‘दख़ल’ के विरोध में प्रदर्शन, आख़िर विवाद की वजह क्या है?

Byadmin

Nov 17, 2025


पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के केंद्रीकरण के विरोध में प्लेकार्ड लेकर खड़ा एक सिख व्यक्ति. तस्वीर में कई अन्य लोग भी नज़र आ रहे हैं
इमेज कैप्शन, चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय में बीते कई दिनों से प्रदर्शन जारी हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट सिस्टम में केंद्र सरकार की बदलाव की कोशिशों के विरोध में चंडीगढ़ स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में पिछले एक हफ़्ते से प्रदर्शन हो रहे हैं.

10 नवंबर की तारीख़ को छात्र यूनियनों के यूनिवर्सिटी पहुंचने के आह्वान पर किसान संगठनों समेत कई वर्गों के लोग यूनिवर्सिटी पहुंच गए थे.

हालांकि इससे पहले ही केंद्र सरकार ने सीनेट सिस्टम में बदलाव वाली अधिसूचना रद्द कर दी थी.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी कहा था कि सीनेट चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

By admin