पटना-दानापुर समेत 20 रेलवे स्टेशन पर सस्ती दवाएं
रेलवे ने जगहों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है और दो महीने में रिपोर्ट जोन को सौंप दी जाएगी। इसके बाद केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले ए श्रेणी के स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। यह योजना यात्रियों को सस्ती और अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए शुरू की जा रही है।
आम लोगों को होगा काफी फायदा
पूर्व मध्य रेलवे के 20 स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खुलने से आम लोगों को काफी फायदा होगा। ये केंद्र यात्रियों के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी होंगे। इन केंद्रों पर सभी तरह की बीमारियों की 1759 तरह की दवाइयाँ उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को सस्ती दरों पर अच्छी दवाइयाँ मिल सकेंगी।
जन औषधि केंद्र के लिए सर्वे शुरू
रेलवे ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जगहों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। अगले दो महीनों में यह सर्वेक्षण पूरा हो जाएगा और रिपोर्ट ज़ोन को सौंप दी जाएगी। इसके बाद केंद्र खोलने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुरुआती दौर में ए श्रेणी के स्टेशनों पर ये केंद्र खोले जाएंगे। दानापुर स्टेशन के बाद राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी जल्द ही ये केंद्र खुलेंगे।
दो स्टेशनों पर चल रहा पायलट प्रोजेक्ट
यह पायलट प्रोजेक्ट पहले ही पटना जंक्शन और दरभंगा स्टेशन पर सफलतापूर्वक चल रहा है। अब इसे अन्य स्टेशनों पर भी विस्तारित किया जा रहा है। रेलवे का लक्ष्य अगले पांच महीनों में इन केंद्रों की संख्या बढ़ाना है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम
रेल विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है। इससे यात्रियों और स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों को सस्ती दर पर अच्छी दवाइयाँ मिल सकेंगी। इस योजना के तहत स्टेशनों के आसपास भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी आउटलेट खोलने का लाइसेंस दिया जाएगा।
इतने तरह की मिलेंगी दवाइयां
जन औषधि केंद्रों पर 1759 तरह की जेनरिक दवाइयाँ और 280 सर्जिकल उत्पाद मिलेंगे। इन दवाइयों की कीमत ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत तक कम होती है। यहां मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, दर्द निवारक, बुखार, एलर्जी, पेट की बीमारियों जैसी कई तरह की दवाइयाँ उपलब्ध होंगी। इसके अलावा विटामिन, मिनरल्स, च्यवनप्राश और अन्य पोषक तत्व भी सस्ती कीमतों पर मिलेंगे।