पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर पटना में बवाल मचा हुआ है। परीक्षा में कथित पेपर लीक और हंगामे के बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। BPSC ने 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है। लेकिन कुछ अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े हैं। पिछले 8 दिनों से अभ्यर्थी गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे थे। बुधवार को अभ्यर्थी BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों पर भी लाठियां बरसाईं।
बीपीएसपी की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग
BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। पेपर लीक के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही है। अभ्यर्थी कई दिनों से धरने पर बैठे हैं और सरकार से अपनी मांगें मानने की अपील कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर दोबारा परीक्षा होती है तो इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होगा। वे चाहते हैं कि पूरी परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा आयोजित की जाए।
पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों को बेरहमी से पीटा
पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थी हिंसक हो गए थे और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसलिए लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर लाठियां बरसाईं। इस घटना का वीडियो है, जिसमें पुलिस अभ्यर्थियों को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है।
सांसद पप्पू यादव ने 1 जनवरी को बंद बुलाया
इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों का समर्थन किया है। उन्होंने BPSC पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो 1 जनवरी को बिहार बंद करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि BPSC बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।