• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पढ़ाई और नौकरी की पाबंदी के बाद कालीनों में सपने बुनती अफ़ग़ान लड़कियां

Byadmin

Apr 16, 2025


दो युवतियां एक करघे पर झुककर अपने हाथों से एक बड़ा कालीन बुन रही थीं.
इमेज कैप्शन, जो बच्चियां स्कूल जाना चाहती हैं उनके पास फ़िलहाल कालीन बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

तालिबान ने 2021 में सत्ता में आने के बाद 12 साल से अधिक उम्र की लड़कियों की शिक्षा और नौकरी पर रोक ला दी.

इसके कारण कई युवतियों और महिलाओं को कालीन बुनने जैसे काम करने पड़ रहे हैं. कालीन बुनना उन कामों में शामिल जिन्हें तालिबान के शासन में महिलाओं को करने दिया जाता है.

22 साल की शकीला कभी छात्रा थीं और वह वकील बनने का सपना देखती थीं लेकिन अब वह अपने परिवार के कालीन व्यवसाय को चला रही हैं

शकीला ने मुझे बताया, “हम कालीन बुनने के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं और हमारे पास कोई और काम नहीं है.”

By admin