• Sat. Mar 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पढ़ाई में कमजोर बेटों को पिता ने उतारा मौत के घाट, फिर कर ली आत्महत्या; ONGC कर्मचारी के कदम से मचा हड़कंप

Byadmin

Mar 15, 2025


आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। राज्य के कीनाडा जिले में एक पिता ने अपने दो नाबालिग बेटों को बाल्टी में डुबोकर माल डाला। पिता बच्चों के पढ़ाई में अच्छा ना कर पाने के कारण नाराज था। बाद में शख्स ने खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

पीटीआई, काकीनाडा। आंध्र प्रदेश के का कीनाडा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले में 37 वर्षीय ओएनजीसी कर्मचारी ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बेटों की खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण उनको मार डाला।

जानकारी के अनुसार ओएनजीसी कर्मचारी ने अपने दोनों नाबालिग लड़कों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला। बाद में शख्स ने खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बच्चों के पढ़ाई ना करने से नाराज था पिता 

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार लड़कों के पिता वी. चंद्र किशोर ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कथित तौर पर उन्हें पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह बच्चों के अच्छे से पढ़ाई ना करने से नाराज था। मामले की जांच अन्य एंगल से भी की जा रही है।

घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट

एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि शख्स ने अपने बेटों की हत्या उनके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण की। पिता को डर था, कि अगर वे अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में संघर्ष करना पड़ेगा और कष्ट सहना पड़ेगा। शख्स इस विचार को सहन न कर पाने के कारण उसने यह कदम उठाया।
अधिकारी ने इस मामले में बताया कि एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है और उसकी सामग्री की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को तैनात किया गया है, जबकि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। शख्स की पत्नी रानी ने अपने शिकायत में बताया कि उनके पति बेडरूम में लटके हुए पाए गए, जबकि उनके बच्चे बाल्टी में बेजान पड़े थे। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Hyderabad: भूलक्ष्मी मंदिर के अकाउंटेंट पर तेजाब से हमला; पहले पूछी प्रसाद की कीमत, फिर कर दिया अटैकयह भी पढ़ें: केरल में कॉलेज हॉस्टल से 2 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा; होली पर था ये प्लान

नोटः हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।

  • केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
  • डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
  • मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin