• Wed. Jan 14th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

पतंग का इतिहास: युद्ध में इस्तेमाल करने से लेकर हवाई जहाज़ बनाने तक में काम आई

Byadmin

Jan 14, 2026


पतंग थामे एक महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पतंग को अब मनोरंजन के ज़रिये के तौर पर देखा जाता है लेकिन एक समय इसका इस्तेमाल जंग में भी हुआ है

14 जनवरी को मकर संक्रांति या उत्तरायण का पर्व होता है. देश के ज़्यादातर हिस्सों में इस अवसर पर पतंगबाज़ी होती है. इस मौक़े पर आसमान भी रंगीन हो जाता है.

पतंग के आज़ादी से उड़ने से लेकर डोर से बंधे होने पर कवियों ने तमाम कविताएं रची हैं. एक नज़रिया यह भी है कि मकर संक्रांति भले किसी धर्म विशेष का त्योहार हो, लेकिन इस त्योहार पर पतंगबाज़ी तो सब करते हैं.

पतंग का दायरा सिर्फ़ भारत तक ही सीमित नहीं है. दुनिया के कई देशों में पतंगबाज़ी होती है.

10 से 14 जनवरी तक अहमदाबाद में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल-2026 हो रहा है. इसमें रूस, यूक्रेन, इसराइल, जॉर्डन, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया समेत 50 देशों के 135 पतंगबाज़ शामिल हुए हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin