• Sat. Nov 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पतझड़ के मौसम में पत्तियां रंग क्यों बदलती हैं?

Byadmin

Nov 8, 2025


जो पत्ते पीले हो जाते हैं, वे वास्तव में हमेशा से ही पीले होते हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लाल पत्तों वाली पेड़ों की ज़्यादातर प्रजातियां पूर्वी उत्तर अमेरिका और पूर्वी एशिया में पाई जाती हैं

पेड़ों के पतझड़ वाले रंगों की रासायनिक प्रक्रिया तो वैज्ञानिक समझ चुके हैं, लेकिन अब भी इस बात पर बहस जारी है कि पेड़ों ने इतने चमकीले रंग क्यों विकसित किए.

अक्तूबर के महीने में जब मैं न्यूयॉर्क के डचेस काउंटी से गुज़र रहा था, तो सड़क के दोनों ओर सुनहरे और लाल पत्तों की झिलमिलाहट दिखाई दी. धूप पड़ते ही ये रंग आतिशबाज़ी की तरह चमक उठते थे. ये नज़ारा आने वाली ठंड की आहट दे रहा था.

थोड़ा आगे जाकर रंग उतने चमकीले नहीं थे. कोल्बी कॉलेज की इकोलॉजिस्ट अमांडा गैलीनेट कहती हैं, “इस बार कुछ पौधे बहुत जल्दी रंग बदल रहे हैं और सूख रहे हैं क्योंकि वे सूखे से प्रभावित हैं.”

वो बताती हैं कि उनकी खिड़की से दिखने वाले कई पेड़ों के पत्ते पहले ही भूरे रंग के हो चुके हैं.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin