• Mon. Oct 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में अभियुक्त को शिवसेना शिंदे गुट ने विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख बनाया

Byadmin

Oct 20, 2024


गौरी लंकेश और श्रीकांत पांगारकर

इमेज स्रोत, PC FB/Getty

इमेज कैप्शन, पत्रकार गौरी लंकेश (दाएं) और उनकी हत्या के अभियुक्त श्रीकांत पांगारकर (बाएं)

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के एक अभियुक्त श्रीकांत पांगारकर शुक्रवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हो गए. पांगारकर हाल ही में ज़मानत पर रिहा हुए हैं.

उन्हें पार्टी ने जालना विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख नियुक्त किया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अर्जुन खोतकर की मौज़ूदगी में शुक्रवार को पांगारकर को ये ज़िम्मेदारी दी गई.

इसके बाद अर्जुन खोतकर ने अपने आधिकारिक फे़सबुक पन्ने पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “श्रीकांत पांगारकर को शिवसेना के जालना विधानसभा प्रमुख के रूप में चुना गया है.”

By admin