• Sat. Oct 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पत्रकार राजीव प्रताप की संदिग्ध मौत: अब तक क्या पता चला?

Byadmin

Oct 4, 2025


राजीव के परिवार की ओर से दी गई तस्वीर

इमेज स्रोत, Rajeev’s Family

इमेज कैप्शन, पत्रकार राजीव प्रताप ‘दिल्ली उत्तराखंड लाइव’ नाम का एक डिजिटल न्यूज़ चैनल चलाते थे

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में एक स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप की मौत ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 18 सितंबर की रात से लापता राजीव का शव दस दिन बाद 28 सितंबर को जोशियाडा बैराज से बरामद हुआ.

राजीव स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं पर रिपोर्टिंग करते थे और अपना यूट्यूब चैनल चलाते थे.

उनकी मौत के बाद उनके परिवार और पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है. पत्नी मुस्कान का कहना है कि राजीव को कुछ दिनों से धमकी भरे फ़ोन कॉल आ रहे थे, जिनकी वजह से वह परेशान थे.

इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो मिले साक्ष्यों के आधार पर सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है.

By admin