• Mon. Jan 26th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

पद्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से किया जाएगा सम्मानित

Byadmin

Jan 26, 2026


वीएस अच्युतानंदन, धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वीएस अच्युतानंदन और धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा, वहीं रोहित शर्मा को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा

देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों यानी पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. दिवंगत फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है.

उनके साथ ही चार अन्य लोगों को भी पद्म विभूषण दिए जाने का एलान हुआ है.

इस बार 13 लोगों को पद्म भूषण पुरस्कार की घोषणा हुई है, जबकि 113 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.

धर्मेंद्र के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केटी थॉमस, वायलिन वादक एन राजम, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े पी नारायणन और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को पद्म विभूषण दिया जाएगा.

इन्हें भी मिला पद्म पुरस्कार

अलका याग्निक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अलका याग्निक को पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है (फ़ाइल फ़ोटो)

मशहूर गायिका अलका याग्निक, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत जेएमएम नेता शिबू सोरेन, बीजेपी के दिवंगत नेता विजय कुमार मल्होत्रा और पूर्व टेनिस प्लेयर विजय अमृतराज को पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है.

By admin