डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष नितिन नवीन पद संभालते ही चुनावी मोड में आ गए हैं। बतौर बीजेपी अध्यक्ष पहली संगठनात्मक नियुक्तियों में उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को केरल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदराजे को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
इसके अलावा, पूर्व बीजेपी महासचिव राम माधव को ग्रेटर बेंगलुरु नगर निगम चुनावों के लिए प्रभारी बनाया गया है, उनके साथ राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और महाराष्ट्र के विधायक संजय उपाध्याय को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
आशीष शेलार को तेलंगाना कॉर्पोरेशन चुनावों के लिए बनाया
भाजपा ने आशीष शेलार को आगामी तेलंगाना नगर पालिका और कॉर्पोरेशन चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी और अशोक परनामी के साथ रेखा शर्मा को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
बीजेपी की ओर से विनोद तावड़े को चंडीगढ़ के नए मेयर के चुनाव की देखरेख के लिए का भी प्रभार दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली तक खुशी की लहर, नितिन नवीन बने भाजपा अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर में जश्न