• Sat. Feb 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पनामा के होटल में फंसे हैं अमेरिका से निकाले गए प्रवासी, भारतीयों का क्या हाल है

Byadmin

Feb 22, 2025


अवैध प्रवासी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका में अवैध ढंग से घुसने की कोशिश करते हुए पनामा के प्रवासियों का एक दल ( फ़ाइल फ़ोटो)

  • Author, सिसिलिया बारिया, सैंटियागो वेनगैस और एंजेल बर्मुडेज़
  • पदनाम, बीबीसी मुंडो

‘हमारी मदद कीजिए’. एक कागज़ के टुकड़े पर पर ये संदेश लेकर पनामा सिटी के लग्ज़री डेकापोलिस होटल की खिड़कियों पर दो लड़कियां खड़ी हैं.

ये होटल अपने ग्राहकों को ऐसे कमरे मुहैया कराता है, जहां से समुद्र दिखता है. इसमें दो ख़ास रेस्तरां, एक स्वीमिंग पूल, एक स्पा है. प्राइवेट ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधा है.

लेकिन ये होटल अस्थायी ‘हिरासत केंद्र’ में बदल चुका है. यहां अमेरिका से वापस भेजे गए 299 प्रवासियों को रखा गया है. पनामा सरकार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

यहां रखे गए कुछ प्रवासी अपनी बांह उठाकर उसे अपनी कलाइयों तक ले जाते हैं और एक ख़ास संकेत बना कर ये बताते हैं कि उनकी आज़ादी छिन गई है. कुछ लोग संकेत देकर ये कहना चाहते हैं, ”हम अपने देश में सुरक्षित नहीं हैं.”

By admin