• Mon. Dec 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पनामा नहर की क्या है अहमियत, ट्रंप इस पर अमेरिका का नियंत्रण क्यों चाहते हैं?

Byadmin

Dec 23, 2024


पनामा नहर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप का कहना है कि पनामा अमेरिका से नहर के इस्तेमाल के लिए मनमानी फीस वसूल रहा है

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा से कहा है कि वह पनामा नहर की फीस कम करे या तो उस पर नियंत्रण अमेरिका को वापस कर दे.

ट्रंप ने आरोप लगाया कि मध्य अमेरिकी देश पनामा अमेरिकी मालवाहक जहाज़ों से ज़्यादा क़ीमत वसूल रहा है.

रविवार को ट्रंप ने एरिज़ोना में अपने समर्थकों से कहा, ”पनामा अमेरिका से मनमानी फीस वसूल रहा है. यह पूरी तरह से अनुचित है. यह हमारे लिए काफ़ी महंगा है और हम इसे तत्काल रोकेंगे.”

ट्रंप के पास अगले महीने अमेरिका की कमान आने वाली है. ट्रंप ने टर्निंग पॉइंट यूएसए नाम के एक कंजर्वेटिव ग्रुप को संबोधित करते हुए यह बात कही है.

By admin