केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि फेयरचाइल्ड के संस्थापक रॉबर्ट नायस 1964 में भारत आए थे लेकिन कांग्रेस के लाइसेंस परमिट राज ने सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की अनुमति नहीं दी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यह टिप्पणी की। कांग्रेस के लाइसेंस परमिट राज ने सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने की इजाजत नहीं दी।
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि फेयरचाइल्ड के संस्थापक रॉबर्ट नायस 1964 में भारत आए थे, लेकिन कांग्रेस के ”लाइसेंस परमिट राज” ने सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की अनुमति नहीं दी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यह टिप्पणी की।
पीएम मोदी बोले- सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या की गई
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सेमीकंडक्टर के बारे में विचार 50-60 साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन यह फाइलों में ही अटका रहा। सेमीकंडक्टर के विचार की ”भ्रूण हत्या” हो गई। देश ने 50-60 साल गंवा दिए। हमारे बाद, आज कई देशों ने सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में महारत हासिल कर ली है।
भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप जल्द बाजार में आएगी
पीएम मोदी ने कहा कि देश अब अतीत के बोझ से मुक्त हो चुका है और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में मिशन मोड में आगे बढ़ रहा है। भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप इस साल के अंत तक बाजार में आ जाएगी।
कांग्रेस ने मोदी के बयान पर किया पलटवार
मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा, यह एक और उदाहरण है कि मोदी कितने झूठे हैं। चंडीगढ़ में स्थापित सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ने 1983 में परिचालन शुरू कर दिया था।
भारत की बजाय हांगकांग में इंटेल की स्थापना की गई
वैष्णव ने जयराम रमेश को जवाब देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, फेयरचाइल्ड के संस्थापक रॉबर्ट नायस 1964 में भारत आए थे। कांग्रेस के लाइसेंस परमिट राज ने सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने की इजाजत नहीं दी। वह हांगकांग गए। फिर इंटेल की स्थापना की। बाकी सब इतिहास है।
इंटेल ने भारत में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने की 2005-06 में फिर कोशिश की, लेकिन तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की नीतिगत निष्क्रियता के कारण इसे एक बार फिर अनुमति नहीं मिली। सेमीकंडक्टर लैब, मोहाली अभी भी प्रयोगशाला स्तर पर ही है।
सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों के बारे में बताते हुए वैष्णव ने कहा, कमर्शियल स्तर के एक सिलिकान फैब की क्षमता 20 हजार-40 हजार वेफर स्टार्ट प्रति माह है, जबकि मोदी सरकार 50 हजार वेफर स्टार्ट प्रति माह क्षमता वाला सिलिकॉन फैब बना रही है।
छह सेमीकंडक्टर यूनिट विभिन्न चरणों में
छह सेमीकंडक्टर यूनिट (एक फैब और पांच एटीएमपी) योजना, निर्माण और कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। पिछले हफ्ते चार और (एक सिलिकान कार्बाइड फैब और सबसे उन्नत पैकेजिंग इकाई सहित तीन एटीएमपी) को मंजूरी दी गई। मंत्री ने सवाल किया कि देश में प्रतिभा होने के बावजूद कांग्रेस सरकारें सेमीकंडक्टर उद्योग को विकसित करने में विफल क्यों रहीं।